चंडीगढ़ । मासिक शिवरात्रि का पवित्र उत्सव हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष की अंतिम शिवरात्रि पौष शिवरात्रि है। यहां से जानें वर्ष 2024 की अंतिम मासिक शिवरात्रि कब होगी और इसका शुभ मुहूर्त क्या है।
पौष मासिक शिवरात्रि 2024 का शुभ मुहूर्त
29 दिसंबर को पौष मासिक शिवरात्रि की पूजा के लिए निशिता मुहूर्त रात 11:56 बजे से लेकर रात 12:51 बजे तक रहेगा। इस दिन का ब्रह्म मुहूर्त सुबह 5:24 बजे से 6:18 बजे तक है, जबकि अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12:03 बजे से 12:44 बजे तक निर्धारित है। पौष माह की मासिक शिवरात्रि 29 दिसंबर 2024 को मनाई जाएगी और इस दिन रविवार पड़ रहा है।
मासिक शिवरात्रि व्रत कैसे किया जाए?
मासिक शिवरात्रि के दिन प्रातः स्नान के पश्चात पूजा का आरंभ करना चाहिए। इस अवसर पर भगवान शिव को प्रिय वस्तुओं का भोग अर्पित करें। शिव मंत्र और शिव आरती का पाठ करना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त, शिव पुराण, शिव स्तुति, शिवाष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ भी शुभ फल प्रदान करता है। रात्रि के विशेष मुहूर्त में शिव जी के मंत्रों का जाप करना लाभकारी होता है। मान्यता है कि इस समय महादेव की उपासना से मनोकामनाएँ शीघ्र पूर्ण होती हैं।