जीरकपुर के दि एम्बियन्स होटल में तीज त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस कार्यक्रम में सैकड़ों महिलाओं ने हिस्सा लिया और पूरे जोश और खुशी के साथ त्योहार का आनंद उठाया। होटल की ओनर सान्या अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर तम्बोला, रैम्प वॉक, तीज क्वीन का खिताब, डांस प्रतियोगिता और कई मज़ेदार गतिविधियाँ करवाई गईं। विजया अग्रवाल ने बताया कि जीरकपुर, पंचकूला, मोहाली और चंडीगढ़ से बहुत सी