मॉस्को। अमेरिका और रूस के बीच संबंधों में सुधार के लिए प्रयास जारी हैं। रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के निवेश संबंधी दूत किरिल दिमित्रिएव अमेरिका की यात्रा पर हैं और वहां पर वह ट्रंप प्रशासन के अधिकारियों से मुलाकात कर संबंधों को पटरी पर लाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे।
वाशिंगटन के लिए रवाना होने से पूर्व दिमित्रिएव ने कहा है कि कुछ ताकतें नहीं चाहती हैं कि रूस और अमेरिका के बीच में संबंध सामान्य हों। ये ताकतें दोनों महाशक्तियों के बीच तनाव को बनाए रखना चाहती हैं। ये रूस को लेकर लगातार दुष्प्रचार कर रही हैं।
आर्थिक गतिविधियों को करेंगे तेज
उन्होंने कहा कि इनकी कोशिश है कि रूस और अमेरिका के बीच बातचीन न हो और तनाव बना रहे। इन विरोधियों को रूस और अमेरिका के साथ आने से कई तरह के डर हैं। जबकि दोनों देशों के साथ आने से वैश्विक मामलों के समाधान में आसानी होगी और अर्थव्यवस्था बेहतर होगी।
टेलीग्राम पर पोस्ट अपने वक्तव्य में दिमित्रिएव ने कहा है कि बातचीत सतत प्रक्रिया है जिसे जारी रखकर परिणाम प्राप्त किए जा सकते हैं। वह वाशिंगटन में इसी प्रक्रिया को आगे बढ़ाएंगे। रूस अमेरिका के साथ रचनात्मक सहयोग बढ़ाने के लिए प्रयास कर रहा है। यह दौरा रूस में निवेश को बढ़ावा देने और आर्थिक गतिविधियों को तेज करने का प्रयास होगा।