Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
 
 
National

घर छोड़कर भागा युवा प्रेमी जोड़ा लॉकडाउन में फंस गया, और फिर क्वॉरेंटाइन में रचानी पड़ी शादी

May 28, 2020 04:30 PM

नई दिल्ली , 28 मई : देश में कोरोनावायरस प्रेरित लॉकडाउन को दो महीने से अधिक हो चुके हैं, जिसने कईयों को अजीबोगरीब तरीके से फंसा दिया। ऐसा ही एक मामला ओड़िसा से भागे दो युवा प्रेमी जोड़े की सामने आई है, जो राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के घोषणा से पूर्व ओडिशा भागकर अहमदाबाद चले गए थे, लेकिन लॉकडाउन ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया और उन्हें क्वारेंटाइन सेंटर में पहुंचा दिया।  एक कोरोना पॉजिटिव शख्स के कारण सरकार ने सील किए यूपी के  खबर के मुताबिक दोनों युवा प्रेमी जोड़े गत जनवरी माह में ओड़िसा राज्य के पुरी जिले से भागकर अहमदाबाद पहुंच गए थे। अहमदाबाद की फ्लास्टिक फैक्टरी में काम करने वाला युवा प्रेमी और उसके ही गांव सगाडा की रहने वाली प्रेमिका ओड़िसा से भागने के बाद साथ-साथ रहने लगे। लॉकडाउन में नहीं मिल रहा था काम, प्रवासी मजदूर ने 22 हजार में कर दिया अपने बच्चे का सौदा मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद जब प्लास्टिक फैक्टरी बंद हो गई लेकिन मार्च में लॉकडाउन लागू होने के बाद जब प्लास्टिक फैक्टरी बंद हो गई। अब दोनों वहां बुरी तरह फंस गए, क्योंकि घऱ से भागे युवा प्रेमी जोड़े पकड़े जाने के डर से घर भी वापस जाना भी खतरे से खाली नहीं था।  काम छूटने के बाद अहमदाबाद में रहना और जीवन गुजारना मुश्किल था पूरी जिले से सगाडा गांव के 19 वर्षीय युवा प्रेमी सौरभ दास और प्रेमिका पिंकी रानी दास के लिए लॉकडाउन के चलते बंद हुए फैक्टरी से काम छूटने के बाद अहमदाबाद में रहना और जीवन गुजारना मुश्किल था और अब उनके पास घर वापस लौटने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं था। दो महीने जैसे-तैसे लॉकडाउन के बीच की कठिनाईयों को पार किया करीब दो महीने उन्होंने जैसे-तैसे लॉकडाउन के बीच की कठिनाईयों को पार किया और मई में जब श्रमिक स्पेशन ट्रेनें शुरू हुईं तो दोनों युवा जोड़े अपने गांव सगाड़ा पहुंचे, लेकिन सगाड़ा गांव में पहुंचने के बाद प्रशासन ने दोनों जोड़ों को14 दिन के लिए क्वॉरेंटाइन में भेज दिया। बेटे की अंतिम विदाई पर नहीं आ सका पिता तो वीडियो कॉलिंग कर अहमदाबाद से लौटने के बाद 10 मई को क्वॉरेंटाइन सेंटर में ले जाए गए निमापारा के खंड विकास अधिकारी मनोज बेहरा ने बताया कि दोनों के अहमदाबाद से लौटने के बाद 10 मई को क्वॉरेंटाइन सेंटर में उनका जांच किया गया, लेकिन सुखद बात यह थी कि परीक्षण में दोनों युवा प्रेमी जोड़े के Covid-19 टेस्ट नेगेटिव आया, लेकिन बिन ब्याही प्रेमिका पिंकी रानी दास गर्भवती पाई गईं, यह खबर दोनों युवा प्रेमी जोड़ों के मां-बाप के लिए भयावह था। जांच के दौरान युवा प्रेमिका के गर्भवती होने की पुष्टि हुई निमापारा के खंड विकास अधिकारी ने बताया कि प्रेमिका के गर्भवती होने की पुष्टि होने के बाद तय किया कि दोनों की शादी करवा दी जाए और गत 24 मई को ही दोनों युवा प्रेमी जोड़े की सागदा गांव में संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटर में अनिवार्य 14 दिन क्वॉरेंटाइन अवधित पूरी करने के बाद शादी करवा दी गई। दिलचस्प बात यह थी कि दोनों युवा प्रेमी जोड़े की शादी क्वॉरेंटाइन सेंटर के प्रभारी दो शिक्षकों ने उनकी शादी का अनुष्ठान पूरा कराया। क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रभारी दो शिक्षकों ने युवा प्रेमी जोड़े की शादी कराई चूंकि दोनों युवा प्रेमी जोड़े के परिवार के सदस्य क्वॉरेंटाइन केंद्र में प्रवेश नहीं कर सकते थे, तो ऐसे में क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रभारी दो शिक्षकों को उनका मां-बाप की भूमिका निभाया और स्थानीय सरपंच, वार्ड सदस्य, आशा कार्यकर्ता और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने विवाह को आयोजित करने में मदद की। बुधवार को ओडिशा में Covid-19 के लिए 76 लोग संक्रमित पाए गए ओड़िसा में स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि गत बुधवार को ओडिशा में Covid-19 के लिए 76 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें वहां संक्रमित मामलों की संख्या 1,593 हो गई।
 

 
Have something to say? Post your comment
More National News
तृतीय वाल्मीकि समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन हुआ संपन्न
अनाथ बेटियों को पढ़ाने के बाद उनके हाथ पीले करा रहे दाती जी महाराज
कांग्रेस के घोषणा पत्र में विदेशी ताकतों की छाप: अनुराग ठाकुर
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू