Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
 
 
Chandigarh

हनीप्रीत व सुखदीप की आज होगी अदालत में पेशी

October 09, 2017 10:42 PM

चंडीगढ़, 09 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) । डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की सबसे बड़ी राजदार हनीप्रीत ने छह दिन तक पंचकूला पुलिस को कोई जानकारी नहीं दी। हनीप्रीत के पुलिस रिमांड की अवधि आज समाप्त हो रही है और उसे आज फिर से पंचकूला की अदालत में पेश किया जाएगा। करीब 38 दिन की फरारी के बाद बीती 3 अक्तूबर को हरियाणा पुलिस ने हनीप्रीत व उसकी सहयोगी सुखदीप कौर को पंजाब के जीरकपुर से गिरफ्तार किया था। चार अक्तूबर को पंचकूला की अदालत ने हनीप्रीत व सुखदीप को छह दिन के पुलिस रिमांड पर पुलिस के हवाले किया था।

पुलिस को नहीं मिली बड़ी कामयाबी
छह दिन अंधेरे में तीर मारती रही पंचकूला पुलिस

रिमांड की अवधि के दौरान पुलिस हनीप्रीत व सुखदीप को लेकर बठिंडा भी गई लेकिन वहां कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई। इसके बाद पुलिस ने अलग-अलग थ्यौरियों पर काम करते हुए हनीप्रीत व सुखदीप कौर से पूछताछ की। इस अवधि के दौरान सुखदीप कौर ने हर बार यही कहा कि वह हनीप्रीत के निर्देशों पर काम करती रही है लेकिन हनीप्रीत ने हर बार बयान बदलकर पुलिस को गुमराह करने के अलावा और कुछ नहीं किया।
     शनिवार की रात पुलिस ने हनीप्रीत को पूछताछ के लिए सीआईए के हवाले भी किया लेकिन वहां से भी कोई खास कामयाबी नहीं मिली। रविवार को पुलिस ने हनीप्रीत व उसके चालक रहे राकेश अरोड़ा को आमने-सामने बिठाकर कई घंटे तक पूछताछ की। दोनों से रविवार को रातभर पूछताछ होती रही। इस बीच सोमवार को रिमांड का अंतिम दिन होने के चलते पुलिस ने हनीप्रीत से राज उगलवाने के लिए हर तरह का हथकंडा अपनाया। पुलिस ने आज फिर से कई घंटे तक हनीप्रीत व राकेश अरोड़ा को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की। सूत्रों के अनुसार रिमांड की अवधि के दौरान पुलिस ने हनीप्रीत व उसके सहयोगियों से कुल 400 सवाल पूछे हैं। हनीप्रीत ने इनमें से केवल 85 सवालों का ही जवाब दिया है। हनीप्रीत ने रिमांड के दौरान पुलिस को जो जवाब दिए हैं उनमें से अधिकतर के जवाब ऐसे हैं जो पुलिस के लिए ज्यादा मददगार साबित नहीं हुए। रिमांड अवधि समाप्त होने के बाद पुलिस मंगलवार को फिर से हनीप्रीत व सुखदीप को अदालत में पेश करेगी। माना जा रहा है कि पुलिस अब फिर से दोनों का रिमांड हासिल करने की तैयारी में है।

 
Have something to say? Post your comment
More Chandigarh News
महंगाई, बेरोजगारी पर क्यों चुप हैं प्रधानमंत्री : अलका लांबा
आम नागरिकों व प्रशासन के बीच रैजिडैंट्स एसोसिएशन बनी सेतू: अरोड़ा
एमिटी यूनिवर्सिटी पंजाब में पहली एमिलेक्स नेशनल मूट कोर्ट प्रतियोगिता 2024 का धूमधाम से समापन हुआ
अकाली दल प्रत्याशी एन के शर्मा ने पंजग्रामी के गांवों का किया दौरा
भाजपा ने कांग्रेस प्रत्याशी मनीष तिवारी को 12 जून 1975 के ऐतिहासिक तथ्य याद दिलाई
चंडीगढ़ में पंजाबी को नंबर वन भाषा बना कर दिखाएंगे : संजय टंडन
ईवी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं युवा:सुखविंदर सिंह
ईवी खरीदने वाले उपभोक्ताओं को दी 18.66 करोड़ सब्सिडी:नौटियाल
सिटी ब्यूटीफुल में 31 मार्च तक शुरू होंगे 53 ईवी चार्जिंग स्टेशन
नए जनसांख्यिकीय लाभ के अवसर बढ़े:अरविंद विरमानी