चंडीगढ़। ओम महारुद्र नवयुवक सेवा दल के सदस्यों द्वारा सोमवार को पीजीआई के बाहर लंगर का आयोजन किया गया सेवा दल लबे समय से हर महीने के आखिरी सोमवार को पीजीआई के बाहर दोपहर के समय भंडारा का आयोजन करता हैं।
इस भंडारे का प्रसाद ग्रहण करने के लिए हजारों लोग पहुंचते हैं। सोमवार को ओम महारुद्र नवयुवक सैवा दल की तरफ से आयोजित लंगर में हजारों की संख्या में लोग खाना खाने के लिए पहुंचे। ओम महारुद्र नवयुवक सैवा दल के सदस्य विशेष तौर पर पीजीआई के बाहर लंगर का वितरण करने के लिए समयबद्ध पहुंच गए थे।इस मौके पर सेवा दल प्रधान भूषण दादरीय, शेर सिंह, रवि वर्मा, चंडीगढ़ युवा दल के प्रधान विनायक बंगिया, रोहन, प्रांशु, रिंकू, सागर, निक्कू, सचिन, सीपी त्यागी, अर्जुन, आशुतोष, ऋषभ, विपिन, रवि, अनुराग, रंजन आदि ने सेवा करी।