Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
 
 
Haryana

26 नवंबर की रैली के विरोध में आज बसंतपुर में हुड्डा खाप पर जुटेगी पंचायत

November 18, 2017 01:13 PM

रोहतक ,18 नवंबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) ब्लॉक सरपंच एसोसिएशन की ओर से शनिवार को बसंतपुर में हुड्डा खाप में पंचायत करने का फैसला लिया गया है। ब्लॉक कार्यालय में शुक्रवार को बैठक कर विचार-विमर्श करने के बाद यह फैसला लिया गया है। वहीं, जेल समिति ने भी विभिन्न गांव में पंचायत कर हुड्डा खाप की पंचायत का समर्थन किया है और प्रस्ताव पर मोहर लगाते हुए हुड्डा खाप पंचायत में शामिल होने की बात कही है।

मकड़ौली से सरपंच सुमित ने बताया कि जसिया में 11 तारीख को पंचायत की गई थी। इस दौरान तय किया गया था कि यदि जसिया गांव वालों की ओर से 26 नवंबर की रैली के बारे में कोई स्पष्ट जवाब नहीं आता है तो 18 नवंबर को बसंतपुर स्थित हुड्डा खाप पंचायत में लोगों को जुटाया जाएगा और समर्थन मांगा जाएगा। बृहस्पतिवार को जसिया गांव में भी पंचायत हुई थी लेकिन कोई हल नहीं निकला। उन्होंने बताया कि इसलिए अब शनिवार को बसंतपुर गांव में हुड्डा खाप पंचायत होगी। जेल संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगानंद उर्फ योगा ने बताया कि उन्होंने गांव-गांव जाकर समर्थन जुटाया है। इसलिए हुड्डा खाप पंचायत होगी। वहीं, कुछ दिन पहले हुई जिला पार्षद की बैठकों में भी 16 नवंबर की रैली का विरोध किया गया था और सरपंचों को समर्थन दिया गया था। अब वह भी हुड्डा खाप की पंचायत में हिस्सा ले सकते हैं। शनिवार को ब्लॉक कार्यालय में हुई बैठक में कंसाला के सरपंच परमजीत, रूड़की के सरपंच शमशेर, बखेता से कृष्ण, मायना से दिनेश, आसन से दीपक, भैयापुर से संजय, मकड़ौली कलां से कर्मबीर, मुंगाण से सुनील, घिलौड़ से बलवान रंगा, काहनी से महा बीर, लाढ़ौत से मंजीत, करौंथा से रणबीर, रिटौली से नरेंद्र, ¨सहपुरा से अनूप, नरेंद्र, गद्दीखेड़ी से अनिल, हुमायूंपुर से संदीप, भालौठ से बलबीर और कबूलपुर से सुखबीर मौजूद थे। वहीं, जेल संघर्ष समिति की ओर से जोगेंद्र शास्त्री, जसबीर और योगा मौजूद रहे।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
जींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज
पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
इनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थन
कांग्रेस ने जारी नहीं की प्रत्याशियों की असली सूची, सोशल मीडिया पर आई फर्जी सूची
एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट डाॅ डीएस ढुल ने की घोषणा