Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
 
 
Haryana

हरियाणा के गांवों में शहरों की तर्ज पर बसेंगी कालोनियां

March 18, 2021 05:56 PM
चंडीगढ़। हरियाणा के गांवों में शहरों की तर्ज पर कालोनियां बसेंगी। इस प्रोजैक्ट की शुरूआत पानीपत जिले के इसराना विधानसभा क्षेत्र से होगी। इन कालोनियों में दलितों व पिछड़ा वर्ग के लोगों को रियायती दरों पर आवास सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने गुरुवार को विधानसभा में जजपा विधायक ईश्वर सिंह द्वारा उठाए गए सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। सदन में प्रश्नकाल के दौरान गुहला के विधायक ईश्वर सिंह ने प्रदेश में अनुसूचित जाति व बीपीएल परिवारों को 100-100 गज़ के मुफ्त प्लॉट देने की वाली योजना फिर से शुरू करने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 2008 में सरकार ने यह योजना बनाई थी। गांवों में पंचायती व सरप्लस भूमि पर 100-100 गज के प्लॉट काटे गए। इनमें से 54 प्रतिशत प्लॉट अनुसूचित जाति के परिवारों को अलॉट भी कर दिए गए थे। अब इनमें से 10 प्रतिशत प्लॉटों पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है। 

पानीपत से इसराना से होगी शुरूआत
राज्य के सभी गांवों में कालोनियां काटेगा एचआरडीए
 

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) की तर्ज पर अब गांवों में भी कालोनियां विकसित होंगी। कालोनियां काटने का जिम्मा हरियाणा ग्रामीण विकास प्राधिकरण को सौंपा गया है। प्रदेश का पहला ग्रामीण सेक्टर पानीपत जिला के इसराना गांव में कटेगा। ग्राम पंचायत ने इसके लिए 47 एकड़ भूमि अथॉरिटी को दी है। इस सेक्टर के नक्शे को टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग की मंजूरी भी मिल गई है। दुष्यंत ने कहा कि 2006 में एचएसवीपी की तर्ज पर हरियाणा रूरल डेवलेपमेंट अथॉरिटी (एचआरडीए) का गठन किया गया। 2006 से लेकर 2019 तक इस अथॉरिटी की 2-3 बैठकें ही हुईं लेकिन मौजूदा सरकार ने पिछले एक साल में इस अथॉरिटी की नौ बैठकें की हैं। दुष्यंत ने कहा कि इसराना ग्राम पंचायत की 47 एकड़ भूमि में प्रदेश का पहला ग्रामीण सेक्टर काटा जाएगा। पूर्व मंत्री व तोशाम विधायक किरण चौधरी ने पीएम आवास योजना के तहत एक भी व्यक्ति को मकान नहीं देने के आरोप लगाए। इस पर दुष्यंत ने कहा कि सरकार ने ‘हाउसिंग फॉर ऑल’ नाम से नया विभाग बनाया है। हाउसिंग से जुड़े सभी प्रोजेक्ट इसके अधीन किए गए हैं।
 
 
 
 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
जींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज
पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
इनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थन
कांग्रेस ने जारी नहीं की प्रत्याशियों की असली सूची, सोशल मीडिया पर आई फर्जी सूची
एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट डाॅ डीएस ढुल ने की घोषणा