Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
 
 
Haryana

फेसबुक आईडी हैक कर युवक से ठगी का प्रयास

Sanjay Mehra | July 02, 2020 04:42 PM

 

Sanjay Mehra
गुरुग्राम। आनॅलाइन ठगी का धंधा खूब फल-फूल रहा है। ठग कोई न कोई नया तरीका का ठगी का ढूंढ निकालते हैं। ऐसे में आम आदमी को आर्थिक नुकसान हो रहा है। गुरुवार को एक ऐसा ही मामला यहां सामने आया।


सोनू सिंह बेहवाल नाम के शख्स की फेसबुक आईडी के मैसेंजर से उसके साथी हितेश के पास मैसेज आया। शुरुआत हेलो से हुई। फिर पूछा कैसे हो। कहां पर हो। इसके बाद पूछा गया कि क्या गूगल-पे, फोन-पे चलाते हो। जब हितेश ने इस सवाल के बदले में हां कहा तो अगली बात शुरू हुई। उसे कहा गया कि कुछ पैसे चाहिए अर्जेंट में। अपने खास परिचित होने के चलते हितेश ने पूछा कि क्या प्रोब्लम आ गई बॉस। यहीं से कहानी को मोड़ दिया गया। सोनू ने इमोशनल बात की और हितेश से कहा कि एक दोस्त की मां बीमार है। डॉक्टर को देने हैं। कल वापिस कर दूंगा। जब हितेश ने सोनू से पैसे ट्रांसफर करने के लिए नंबर मांगा तो सोनू ने अपना नंबर-9053121423 दे दिया। हितेश को इस दौरान कुछ शक हुआ। उसने देखा कि जो नंबर उसे दिया गया है, वह तो सोनू का है ही नहीं और सोनू को 10 हजार रुपए मांगने की जरूरत भी नहीं है।

जब हितेश ने कहा कि यह नंबर तो सोनू का नहीं है। तो सामने वाले युवक ने कहा कि जो नंबर आपके पास है, उसी पर डाल दो। मतलब साफ कि ठगों ने सोनू का दूसरा नंबर भी किसी न किसी तरीके से हैक कर रखा था। तभी तो उन्होंने दूसरे नंबर पर ही पैसे भेजने को तुरंत कह दिया। हितेश ने पांच मिनट का समय मांगा और फिर सोनू को कॉल की। जिसकी आईडी से मैसेज आ रहे थे। जब सोनू से पूछा कि क्या उसी ने पैसे मांगे हैं तो उसने इंकार कर दिया। जब माजरा समझते देर नहीं लगी। सोनू ने भी कहा कि किसी ने उसकी फेसबुक आईडी हैक की है। तब जाकर खुलासा हुआ कि यह तो उसकी फेसबुक आईडी हैक करके कोई ठगी कर रहा था। इस बाबत शिकायत साइबर क्राइम पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पीडि़त पक्ष की शिकायत पर जांच के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
जींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज
पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
इनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थन
कांग्रेस ने जारी नहीं की प्रत्याशियों की असली सूची, सोशल मीडिया पर आई फर्जी सूची
एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट डाॅ डीएस ढुल ने की घोषणा