नई दिल्ली। माना जाता है कि अगर आप अपने घर व कार्यक्षेत्र में वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं, तो इससे पॉजीटिव एनर्जी का प्रवाह बना रहता है। साथ ही इससे खुशनुमा माहौल भी देखने को मिलता है। ऐसे में आप हर दिशा में वास्तु नियमों का ध्यान रखते हैं, तो इससे आपको कई अच्छे परिणाम देखने को मिलते हैं। आज हम आपको उत्तर दिशा से संबंधित वास्तु नियम बताने जा रहे हैं।
नहीं होगी आर्थिक तंगी
वास्तु शास्त्र के नियमों के अनुसार अगर आप घर की उत्तर दिशा में धन या तिजोरी आदि रखते हैं, तो इससे आपके ऊपर कुबेर देव और मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। साथ ही आप इस दिशा में माता लक्ष्मी की मूर्ति या चित्र भी स्थापित कर सकते हैं, जिससे आपको लिए धन लाभ के योग बनने लगते हैं।
कौन-से पौधे रखें
वास्तु शास्त्र के मुताबिक आप उत्तर दिशा में मनी प्लांट और तुलसी के पौधे रख सकते हैं। जहां मनी प्लांट को धन वृद्धि से जोड़कर देखा जाता है, वहं सनातन धर्म में तुलसी के पौधे को बहुत ही पवित्र माना गया है। ऐसे में इस दोनों पौधों को उत्तर दिशा में रखने से आपको विशेष लाभ देखने को मिल सकता है।
रसोई से संबंधित नियम
वास्तु के अनुसार, आपकी रसोई भी उत्तर दिशा में ही होनी चाहिए। ऐसा करने से मां अन्नपूर्णा की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है, जिससे व्यक्ति को कभी अन्न की कमी का सामना नहीं करना पड़ता।
रख सकते हैं ये चीजें
वास्तु के अनुसार आप उत्तर दिशा में छोटा-सा फाउंटेन, धातु से बना या क्रिस्टल का कछुआ, आईना आदि रख सकते हैं। ऐसा करना काफी शुभ माना जाता है। लेकिन ध्यान रखें कि घर की उत्तर दिशा में जूते-चप्पल, कूड़ेदान या भारी सामान आदि न रखें, क्योंकि इससे सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह अवरुद्ध हो सकता है।