नई दिल्ली। पंचांग के अनुसार, हर वर्ष चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि पर होली भाई दूज का त्योहार बेहद उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस त्योहार को भाई और बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक माना जाता है। ऐसी मान्यता है कि होली भाई दूज के दिन कुछ उपाय करने से भाई और बहन के रिश्ते मजबूत होते हैं। साथ ही सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि होली भाई दूज के उपायों के बारे में विस्तार से।
होली भाई दूज 2025 डेट और शुभ मुहूर्त
पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि की शुरुआत 15 मार्च को दोपहर 02 बजकर 33 मिनट पर होगी और तिथि का समापन 16 मार्च को शाम 04 बजकर 58 मिनट पर होगा। ऐसे में इस बार होली भाई दूज 16 मार्च का त्योहार मनाया जाएगा।
होली भाई दूज के उपाय
सनातन धर्म में किसी भी शुभ तिथि पर दान करने का विशेष महत्व है। ऐसे में होली भाई दूज के दिन गरीब लोगों में अन्न और धन समेत आदि चीजों का दान करें। माना जाता है कि होली भाई दूज के दिन दान करने से भाई के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है। साथ ही शुभ फल की प्राप्ति होती है।
लंबी आयु का वरदान होगा प्राप्त
इसके अलावा भाई की लंबी आयु के लिए होली भाई दूज के दिन भाई को यमुना स्नान कराएं। ऐसी मान्यता है कि भाई को यमुना स्नान करवाने से उन्हें (भाई को) लंबी आयु का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही भाई का स्वास्थ्य सही रहता है।
रिश्ते में आएगी मधुरता
भाई और बहन के रिश्ते मजबूत के लिए होली भाई दूज के दिन भाई के हाथ में कलावा बांधे और उनकी लंबी आयु के लिए प्रभु से कामना करें और तिलक करें। ऐसा माना जाता है कि इस उपाय को करने से भाई-बहन के रिश्ते में मधुरता आती है।
भूलकर भी न ये गलतियां
- होली भाई दूज के दिन भाई और बहन को झगड़ा भूलकर भी नहीं करना चाहिए। इस गलती को करने से रिश्ते में दूरियां बढ़ सकती हैं।
- इसके अलावा भाई के द्वारा दिए गए उपाय को मन से स्वीकार करना चाहिए। उपहार का अनादार करने से भाई के मन को ठेस पहुंच सकती है।