Saturday, April 27, 2024
Follow us on
 
 
 
Punjab

लडकियों के पूर्ण विकास के लिए बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान कारगार बनाने की जरूरत - एसडीएम अमृत सिंह

October 13, 2017 11:24 PM

जालन्धर,13 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया )  उपमंडल मैजिस्ट्रेट (एस डी एम) नकोदर अमृत सिंह ने कहा कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान लडकियों के  जीवन में आने वाली सभी परेशानियों को दूर कर उनके पूर्ण विकास में कारगर सिद्ध होगा। जिला प्रशासन की तरफ से देवी सहाय एस डी मॉडल स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में बेटी बचाओ बेटी पढाओ अ5िायान में छात्राओं से बातचीत करते हुए एस डी एम न कहा कि एसडीएम ने कहा कि इस अ5िायान से हमें यह सुनिश्चित करना होगा लडकियों को जीवन में सफल होने के प्रत्येक अवसर मिलने चाहिए ।उन्होंने कहा कि इस अ5िायान ने लेागों में जागरूकता पैदा की है जो लडकियों के विकास में आने वाली सभी बाधाओं को दूर करने में महत्वपूर्ण साबित होगा। श्रीमती अमृत सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है जब लड़कियों को जीवन में अपने लक्ष्य हासिल करने के लिए आगे आना चाहिए।एसडीएम ने लड़कियों को सलाह दी है कि उनको अपनी योग्ता पर पूरा  आत्मविश्वास होना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि लड़कियों को बड़े सपने देखने चाहिए और उन्हे साकार करने के लिए लगन से काम करना चाहिए। श्रीमती अमृत सिंह ने कहा कि लडकियों को अपनी क्षमता और इच्छा शक्ति, पर किसी 5ाी प्रकार का संदेह नही होना चाहिए 1योकि उनके रास्ते में कई मुश्किलें आ सकती है     एसडीएम ने कहा कि जीवन में कोई 5ाी ऐसा कार्य नहीं है जिसे वह ना कर सके 1योंकि  प्रकृति ने उन्हें असीम ऊर्जा का प्रदान की है।उन्होंने कहा कि लड़कियों को जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर करके हर चुनौती को निडरता से सामना करना चाहिए। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री अमरजीत सिंह भुल्लर, जिला गाईडैंस काऊंसलर सुरजीत लाल और स्कूल के प्रिंसीपल राज कुमार शर्मा ने मु2य अतिथि का स6मान किया। जिलाधीश  वरिंदर कुमार शर्मा ने इस सप्ताह को महिलाओं के जीवन में नई ऊंचाइयों को प्राप्त करने और उन्हें प्रेरित करने के लिए महिला अधिकारियों के साथ छात्राओं के सत्र आयोजित करने का फैसला किया है।



 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पंजाब की महिलाओं को आज भी एक-एक हजार मासिक भत्ते का इंतजार:शर्मा
परनीत कौर को प्रत्याशी बनाने से भाजपा में बगावत
ठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुए
जाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा
4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
ਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ 
पंजाब:सैंकड़ों लोगों का विदेश जाने का सपना आग में जला
कंटीले तारों को जीरो लाइन पर ले जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है : तरनजीत सिंह संधू समुंदरी।
एनके शर्मा द्वारा जीरकपुर में हो रहे अवैध खनन पर छापा
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पर हुई फायरिंग