Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
 
 
Punjab

मुख्यमंत्री ने होशियारपुर जिले में लिया धान के खरीद प्रबंधों का जायजा

October 09, 2017 11:03 PM

मुकेरियां (होशियारपुर) , 09 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया )  पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर ने आज होशियारपुर जिले में डिप्टी कमिश्नर श्री विपुल उज्जवल सहित संबंधित अधिकारियों से धान के खरीद प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को हिदायत करते हुए कहा कि किसानों की धान की खरीद की 100 फीसदी लिफ्टिंग को यकीनी बनाया जाए तथा अदायगी भी 48 घंटों के भीतर की जाए । उन्होंने कहा कि किसानों को मंडियों में किसी तरह की समस्या नहीं आनी चाहिए और उनकी सहुलियतों के लिए विशेष प्रबंध यकीनी बनाए जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि धान की फसल का  एक एक दाना मंडियों में से उठाया जाएगा । इस के लिए खरीद दौरान किसी भी तह की ढील की नीति बर्दाशत नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि खरीद प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने के लिए पंजाब सरकार वचनबद्घ है और किसानों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करने दिया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को यह भी हिदायत की कि आढ़ती निर्धारित समय में आवश्यकता अनुसार बारदाने के उचित प्रबंध यकीनी बनाए ताकि किसानों को बारदाने की कमी संबंधी समस्या का सामना न करना पड़ सकें। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों को अपील करते हुए कहा कि फसल सुखा कर ही मंडियों में लाई जाए ताकि फसल बेचने के लिए उनको ज्यादा समय मंडियों में न गुजारना पड़े। उन्होंने मक्की की फसल के खरीद प्रबंधों का जायजा लेते हुए कहा कि मक्की का रुझान फसली बदलाव में अहम भूमिका निभा सकता है। इस दौरान मुख्यमंत्री को धान के खरीद प्रबंधों की जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर श्री विपुल उज्जवल ने बताया कि जिले की 62 मंडियों में 43, 221 मीट्रिक टन धान की आमद हो चुकी है जब कि अलग अलग खरीद एजेंसियों की ओर से 42,388 मीट्रक टन धान खरीद कर लिया गया है। उन्होंने विश्वास दिलाया कि धान की खरीद प्रक्रिया को सफलतापूर्वक सिरे चढ़ाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि किसानों की सहुलियत के लिए मक्की सुखाने के लिए जिले में दो ड्रायर सैला खुर्द तथा गांव फुगलाना में चल रहे है। उन्होंने कहा कि अब तक 5,73, 248 क्विंटल मक्की मंडियों में आ चुकी है जब कि पिछले साल साढ़े पांच लाख क्विंटल से भी अधिक मक्की पैदावार हुई थी।  इस मौके पर सेहत मंत्री पंजाब श्री ब्रहम महिंदरा, हलका विधायक टांडा संगत सिंह गिलजियां, हलका विधायक शाम चौरासी पवन कुमार आदिया, हलका विधायक होशियारपुर सुंदर शाम अरोड़ा, हलका विधायक मुकेरियां रजनीश कुमार बब्बी, हलका विधायक दसूहा अरुण कुमार डोगरा, हलका विधायक चब्बेवाल डा. राज कुमार, यूथ कांग्रेस के पंजाब प्रधान अमनप्रीत सिंह लाली, इंस्पैक्टर जनरल पुलिस अर्पित शुकला, एस.एस.पी जे. एलनचेजियन, एडिशनल डिप्टी कमिश्नर (विकास) हरबीर सिंह, एसडीएम हिमांशु अग्रवाल, पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, डीएफएससी रजनीश कौर, जिला मंडी अफसर राज कुमार के अलावा विभिन्न विभागों के मुखी मौजूद थे।

 

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पंजाब की महिलाओं को आज भी एक-एक हजार मासिक भत्ते का इंतजार:शर्मा
परनीत कौर को प्रत्याशी बनाने से भाजपा में बगावत
ठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुए
जाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा
4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
ਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ 
पंजाब:सैंकड़ों लोगों का विदेश जाने का सपना आग में जला
कंटीले तारों को जीरो लाइन पर ले जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है : तरनजीत सिंह संधू समुंदरी।
एनके शर्मा द्वारा जीरकपुर में हो रहे अवैध खनन पर छापा
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पर हुई फायरिंग