Thursday, May 02, 2024
Follow us on
 
 
 
Punjab

खन्ना में पकड़ी गई 56.11 लाख रुपये की पुरानी करंसी, 14 गिरफ्तार

October 16, 2017 11:30 AM

लुधियाना ,15 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) खन्ना पुलिस ने पुरानी करंसी का लेन-देन करते 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। उनसे 56.11 लाख रुपये की पुरानी करंसी बरामद की गई है। इनमें 1000 और 500 के नोट हैं। रविवार को खन्ना सिटी थाना के एसएचओ रजनीश सूद ने प्रेस कांफ्रेंस कर जानकारी दी।सात आरोपी मिलिट्री ग्राउंड व 7 लोग समराला रोड स्थित एएस कॉलेज के पास से पकड़े गए हैं। सभी आरोपी कुल 5 कारों में सवार थे। आरोपियों के खिलाफ दि स्पेसीफाइड बैंक नोट्स ऑफ लाइबिल्टीज एक्ट 2017 की धारा 5 और 7 के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। एसएचओ सिटी रजनीश सूद ने बताया कि सूचना मिली थी कि मिलिट्री ग्राउंड में शिव मंदिर के पीछे इटियोस, आल्टो व स्विफ्ट कारों में सवार व्यक्तियों के पास बंद हो चुके नोट हैं। पुलिस ने उन्हें घेर कर उनके कब्जे से 55 लाख 78 हजार रुपये बरामद किए। आरोपियों की पहचान अजीत कुमार निवासी ललहेड़ी रोड खन्ना, सुरिंजर कुमार कुमार निवासी कालस खुर्द (कूमकलां), प्रताप सिंह निवासी सेक्टर 51-डी चंडीगढ़, प्रिंसिपल बासल निवासी मनीमाजरा, गुरजीत सिंह और भगवान सिंह दोनों निवासी गांव खेड़ी भेखी (फतेहगढ़ साहिब) और पवित्तर सिंह निवासी चांदला मार्केट खन्ना के रूप में हुई है। दूसरे मामले में पुलिस को सूचना मिली कि समराला रोड स्थित एएस कॉलेज के पास इंडिका विस्टा और स्विफ्ट कारों में सवार लोगों के पास पुरानी करंसी है। पुलिस ने रेड कर उनकी तलाशी ली तो 33 हजार रुपये की पुरानी करंसी बरामद हुई। 7 आरोपियों की पहचान वरिंदर कुमार निवासी खन्ना, भोला सिंह निवासी माहिलपुर रोड होशियारपुर, राम लुभाया निवासी नवांशहर, संजीन कुमार निवासी नवांशहर, तेजिंदर सिंह निवासी नवांशहर, सुखविंदर सिंह निवासी नवांशहर और एक महिला लवलीन सैणी निवासी मॉडल टाउन नवांशहर के रूप में हुई है। पुरानी करंसी के साथ पकड़े गए 14 आरोपियों में एक बर्खास्त पुलिस कर्मी भी शामिल है। ललहेड़ी रोड निवासी अजीत कुमार पहले पंजाब पुलिस में ही तैनात था, लेकिन किसी केस में उसे डिसमिस कर दिया गया था। एसएचओ सिटी रजनीश सूद का कहना है कि आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच में ही इससे पर्दा हट सकता है।



 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
अब पति, भाई या बेटा नहीं करेगा महिलाओं की वोट का सौदा
पंजाब की महिलाओं को आज भी एक-एक हजार मासिक भत्ते का इंतजार:शर्मा
परनीत कौर को प्रत्याशी बनाने से भाजपा में बगावत
ठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुए
जाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा
4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
ਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ 
पंजाब:सैंकड़ों लोगों का विदेश जाने का सपना आग में जला
कंटीले तारों को जीरो लाइन पर ले जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है : तरनजीत सिंह संधू समुंदरी।
एनके शर्मा द्वारा जीरकपुर में हो रहे अवैध खनन पर छापा