Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
 
 
Life Style

सावधान! ब्यूटी पार्लर में आपने बरती जरा सी असावधानी, बन सकती जानलेवा

October 25, 2017 11:52 PM

दिल्ली ,25 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) : आज का समय  फैशन का दौर है। जिसके कारण हर कोई सुंदर दिखने के लिए क्या नहीं करता है। इसी तरह आज के समय में हर कोई पार्लर जाता है, लेकिन आप ये बात नहीं जानते है कि पार्लर से आप कितनी भयानक, जानलेवा बीमारी लेकर आ रहे है। जी हां वहां पर इस्तेमाल होने वाले इंस्ट्रुमेंट अगर ठीक ढंग से साफ नहीं होगे, तो आपको जानलेवा बीमारी हो सकती है। जानिए पार्लर जाने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

कंघी
जब आप हेयरकट कराने जाते है, तो इस बात का जरुर ध्यान रखें कि उस समय इस्तेमाल की जाने वाली कंघी साफ हो, नहीं तो इससे आपको बीमारी हो सकती है। कई बार होता है कि हेयर कट करते समय स्कल्प में कट लग जाता हैष जिसके कारण ब्लड निकलने लगता है। जो कि आपके सिर में लगकर संक्रमण कर सकता है। इसलिए कंघी इस्तेमाल करने से पहले एक बार देख लें।

तौलिया
सैलून में सबस् जेयादा संक्रमण औऱ गंभीर बीमारी होने का खतरा कौलिया से होता है, क्योंकि इसे हर कोई इस्तेमाल करता है। इसलइए इसमें बैक्टीरिया सबसे ज्यादा होते है। इसलिए पार्लर में तौलिए की जगह टिशू का इस्तेमाल करें। अगर ऐसा संभव न हो, तो नए तौलिया का इस्तेमाल करें।

मैनिक्योर-पेडीक्योर
इनसे जिन उपकरण का इस्तेमाल किया जाता है। वो साफ होना चाहिए। यानि की ठीक से स्टेरेलाइज किए गए है, नहीं तो इनसे आपको संक्रमण होता है। इसलिए सफाई का जरुर ध्यान रखें। जिससे कि आपको किसी बी तरह का संक्रमण न हो।

 
Have something to say? Post your comment