Friday, April 26, 2024
Follow us on
 
 
 
Haryana

इनेलो को जाटलैंड में लगेगा जोर का झटका

October 22, 2017 09:16 AM

चंडीगढ़,21 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) । हरियाणा में विपक्षी राजनीतिक दल इनेलो के लिए बुरी खबर है। एनसीआर के एक विधायक द्वारा पार्टी से दूरी बनाए जाने के बाद अब जाट लैंड जींद से भी एक विधायक ने पार्टी को अलविदा करने की तैयारी कर ली है। उक्त विधायक के पुत्र की पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा तथा हरियाणा कांग्रेस प्रभारी कमलनाथ के साथ बैठक  हो चुकी है। अगर यह बैठक अपने अंजाम तक पहुंचती है तो इनेलो के लिए जाट बाहुल क्षेत्र में यह बड़ा झटका होगा।

नगेंद्र भड़ाना के बाद अब विधायक मिढ्ढा ने भी बढ़ाई पार्टी से दूरी
विधायक पुत्र की हुड्डा व कमलनाथ से मुलाकात
सोशल मीडिया में तेजी से फैल रही खबर


हरियाणा में पूर्व समय के दौरान हुए राज्यसभा चुनाव के दौरान फरीदाबाद एनआईटी के विधायक नगेंद्र भड़ाना न केवल इनेलो से दूर हो गए थे बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर की रैली तक का भी आयोजन करवा दिया था। नगेंद्र भड़ाना पिछले करीब दो वर्षों से इनेलो की बैठकों से खुद को दूर रखे हुए हैं और इनेलो विधायक दल के नेता अभय चौटाला चाहकर भी नगेंद्र भड़ाना के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं कर सके हैं।
इनेलो सुप्रीमों ओम प्रकाश चौटाला तथा अजय चौटाला के जेबीटी भर्ती घोटाले में जेल जाने के बाद अभय चौटाला के सामने सबसे बड़ी चुनौती पार्टी को एकजुट रखने की है। अब हरियाणा के जींद जिले से पार्टी नेतृत्व के विरूद्ध बगावती सुरें उठनी शुरू हो गई हैं। हरियाणा विधानसभा में सबसे वृद्ध विधायक हरिचंद मिढ्ढा का भी पार्टी से मोह भंग हो गया है। हालांकि पिछले चुनाव में भी मिढ्ढा अपने बेटे कृष्ण मिढ्ढा को टिकट दिलवाना चाहते थे लेकिन इनेलो ने हरिचंद मिढ्ढा पर ही दांव लगाया। इनेलो नेतृत्व पहले ही इस बात से इनकार कर चुका है कि खराब स्वास्थ्य के चलते आगामी चुनाव में मिढ्ढा को टिकट नहीं दी जाएगी। हरिचंद मिढ्ढा अन्य नेताओं की तरह अपने बेटे के लिए सियासी जमीन मजबूत करना चाहते हैं।
सूत्रों की मानें तो हालही में दुष्यंत चौटाला ने जींद का दौरा करते समय विधायक हरिचंद मिढ्ढा को कोई जानकारी नहीं दी। यही नहीं दुष्यंत चौटाला ने पूर्व विधायक एवं मंत्री मांगे राम गुप्ता, आम आदमी पार्टी नेता लक्ष्मी नारायण बंसल तथा एक प्रतिष्ठित व्यापारी नेता के साथ बैठक की लेकिन मिढ्ढा को इसकी खबर तक नहीं मिली।
सूत्रों की मानें तो पार्टी हाईकमान की इस अनदेखी के बाद हरिचंद मिढ्ढा के बेटी कृष्ण मिढ्ढा ने कुछ दिन पहले हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के राजनीतिक सलाहकार रहे कांग्रेस नेता की मध्यस्थता के बाद न केवल हुड्डा से मुलाकात की बल्कि वह हरियाणा कांग्रेस प्रभारी कमलनाथ से भी मुलाकात कर चुके हैं। इस बैठक में कृष्ण मिढ्ढा के अलावा जींद के दो नेता भी शामिल हुए। हालांकि मिढ्ढा परिवार ने अभी तक कोई राजनीतिक निर्णय नहीं लिया है लेकिन इस मुलाकात ने इनेलो हाईकमान को जहां सकते में डाल दिया है वहीं आने वाले दिनों में किसी बड़े सियासी धमाके की संभावनाओं से इनकार नहीं किया जा सकता।
उधर इनेलो विधायक हरचिंद मिढ्ढा के बेटे कृष्ण मिढ्ढा ने कहा कि सोशल साइट पर उनकी तथा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा की मुलाकात की जो अफवाह फैलाई जा रही है, वह बिल्कुल गलत है। उन्होंने कहा कि वह इनेलो के सिपाही हैं तथा इनेलो की ही राजनीति करते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में उनके पिता डॉ. हरिचंद मिढ़ा टिकट के दावेदार हैं। यदि हाईकमान डॉ.हरिचंद मिढ़ा के स्वास्थ्य को देखते हुए मुझे (डॉ. कृष्ण मिढ़ा) चुनाव मैदान में उतारना चाहेगी तो वह पूरी तरह से तैयार हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Haryana News
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने पूर्व राष्ट्रपति कोविंद से की मुलाकात
सुनील जागलान बने ग्राम एसोसिएशन ऑफ़ भारत के शेरपा
विधान सभा नहीं पहुंचे रणजीत चौटाला, अध्यक्ष ने दिया एक और मौका
बिजली घोटाले में रणदीप सुरजेवाला के खिलाफ विजीलेंस ने हाइकोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
जींद जिले के खिलाड़ी सूरज रोहिल्ला नही हैं किसी परिचय के मोहताज
पंचकूला विधानसभा की विजय संकल्प रैली 28 अप्रैल को, सीएम नायब सैनी होंगे मुख्य अतिथि
इनेलो ने फरीदाबाद, सोनीपत व सिरसा में उतारे प्रत्याशी
हरियाणा में लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा अकाली दल, इनेलो का करेगा समर्थन
कांग्रेस ने जारी नहीं की प्रत्याशियों की असली सूची, सोशल मीडिया पर आई फर्जी सूची
एशियन क्वान की डो फेडरेशन के नवनियुक्त प्रेजीडेंट डाॅ डीएस ढुल ने की घोषणा