Saturday, April 20, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ में पंजाबी को नंबर वन भाषा बना कर दिखाएंगे : संजय टंडनठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुएस्टीकर पर अंकित जागरूकता संदेश,जो लिफ्ट का बटन दबाने से पहले मतदान के प्रति जागरूक करेगाजाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबूभगवा रंग में रंगेगे सतपाल सांगवान, शुरू करेंगे नई पारीਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ राजनेता के तौर पर कामयाब नहीं हो पाए मनोहर : चौधरी बीरेंद्र सिंह
 
 
 
Punjab

बदलने वाले हैं चमकौर साहिब के दिन : चन्नी

October 15, 2017 11:17 AM

रूपनगर,14 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) चमकौर साहिब के बाबा अजीत ¨सह जुझार ¨सह मेमोरियल स्टेडियम में शनिवार को जिला स्तरीय किसान प्रशिक्षण एवं जागरूकरता कैंप लगाया गया। इसका उद्घाटन राज्य के तकनीकी शिक्षा एवं औद्योगिक प्रशिक्षण मंत्री चरणजीत ¨सह चन्नी ने किया। कैंप की अध्यक्षता डीसी गुरनीत तेज ने की। इस दौरान किसानों को जागरूक करने के लिए कृषि विभाग पंजाब द्वारा विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई। चन्नी ने कहा कि इस कैंप का मकसद प्रधानमंत्री कृषि ¨सचाई योजना व आत्मा योजना के तहत किसानों को अगले दिनों में की जाने वाली फसलों की बिजाई के अलावा पराली को आग न लगाने तथा पानी की संभाल व जरूरत के अनुसार प्रयोग करने के बारे किसानों को जागरूक करना है। आने वाला समय चमकौर साहिब की तरक्की का समय है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में दो विश्वविद्यालय स्थापित किए जा रहे हैं। इनमें से एक कौशल विकास विश्वविद्यालय चमकौर साहिब के गांव रायपुर में स्थापित किया जा रहा है। हलके में एक हजार करोड़ की लागत से पेपर मिल लगाने की मंजूरी भी दी गई है। इससे लगभग 6 हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा। दूसरा विश्वविद्यालय बागबानी को प्रोत्साहित करने के लिए स्थापित किया जा रहा है जिससे किसानों को लाभ मिल सकेगा। उन्होंने कहा कि किसानों के हित को देखते हुए हाल ही में सरकार ने पांच एकड़ तक जमीन के मालिकों के दो लाख तक के कर्जे माफ कर दिए हैं। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में जल्द ही कृषि विकास अफसर की तैनाती की जा रही है। उन्होंने केंद्र सरकार से स्वामीनाथन कमीशन की रिपोर्ट लागू करने के साथ-साथ समर्थन मूल्य कम से कम 100 रुपये देने की मांग भी की।

कैंप का लाभ उठाकर अपनी आय बढ़ाएं किसान : डीसी

इससे पहले डीसी गुरनीत तेज ने मुख्यातिथि सहित सभी का स्वागत करते हुए इस कैंप को किसानों के लिए काफी कारगर बताया तथा किसानों से अपील की कि इस कैंप से मिलने वाली जानकारी का लाभ उठाते हुए अपनी आय में बढ़ोतरी करें। उन्होंने किसानों से पराली को आग न लगाने की अपील भी की। कहा कि जिले की जिन पंचायतों ने पराली को आग न लगाने के प्रस्ताव पारित किए हैं वो पंचायतें बधाई की पात्र हैं। इस मौके कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. सुखदेव ¨सह संधू सहित रूपनगर के मुख्य कृषि अफसर डॉ. केसर राम बंगा ने भी किसानों को जागरूक किया। इसके अलावा एसडीएम रूही दुग्ग सहित नगर पंचायत के अध्यक्ष शमशेर ¨सह भंगू, डीएसपी नवरीत ¨सह विर्क, इंजीनियर अरूण शर्मा, सहायक निदेशक बागबानी डॉ. दर्शन लाल ने भी विचार रखे।

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
ठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुए
जाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा
4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
ਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ 
पंजाब:सैंकड़ों लोगों का विदेश जाने का सपना आग में जला
कंटीले तारों को जीरो लाइन पर ले जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है : तरनजीत सिंह संधू समुंदरी।
एनके शर्मा द्वारा जीरकपुर में हो रहे अवैध खनन पर छापा
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पर हुई फायरिंग
पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लुधियाना के उद्यमियों का अहम योगदान:साक्षी साहनी
औद्योगिक उत्पादों के लिए डिजीटल मार्केटिंग का विशेष महत्व