Thursday, April 25, 2024
Follow us on
 
 
 
Entertainment

फिल्म के बजट के मुताबिक होगी टिकट की कीमत

October 15, 2017 10:44 AM

चेन्नई,14 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया ) तमिलनाडु में अब सभी फिल्मों के लिए सिनेमा हाल में एक समान कीमत का टिकट नहीं होगा. फिल्म के बजट के मुताबिक टिकट की कीमत घटती-बढ़ती रहेगी. यानी दर्शकों को अधिक बजट की फिल्म देखना महंगा और कम बजट की फिल्म देखना सस्ता पडे़गा.तमिलनाडु फिल्म एक्सीबीटर्स एसोसिएशन ने कहा है कि सिनेमा टिकटों की कीमतें परिवर्तनशील होंगी और राज्य सरकार द्वारा निर्धारित अधिकतम सीमा से अधिक उसे घटाया या बढ़ाया नहीं जा सकता है. एसोसिएशन के अध्यक्ष अबिरामी रामनाथ ने कहा,‘‘ सभी फिल्मों के लिए टिकट की कीमत एक समान 150 रुपये तय करके हम तत्काल अपने आपको खत्म नहीं करेंगे.’’मनोरंजन कर के मुद्दे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और सरकार के बीच विवाद के समाधान होने के एक दिन बाद उन्होंने कहा,‘‘ हमें फिल्में देखने के लिए लोगों की ज़रूरत है, हम लोगों की सामर्थ्य के अनुसार टिकट की कीमतें तय करेंगे.’’उन्होंने कहा कि सिनेमाघरों के पास अब मांग के अनुसार कीमतों में बदलाव करने का विकल्प है. उन्होंने कहा,‘‘ कम बजट की फिल्मों के लिए कीमतों को कम किया जा सकता है और बड़ी फिल्मों के लिए टिकट की कीमतों को बढ़ाया जा सकता है.’’

 

 
Have something to say? Post your comment
More Entertainment News