Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
 
 
National

खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत पन्नू के विरूद्ध हरियाणा में देशद्रोह का मामला दर्ज

July 04, 2020 11:05 AM

चंडीगढ़। पंजाब के बाद अब हरियाणा पुलिस ने भी खालिस्तानी आतंकी एवं प्रतिबंधित सिख संगठन सिख्स फॉर जस्टिस के प्रमुख गुरपतवंत सिंह पन्नू के विरूद्ध देशद्रोह और अलगाववाद के आरोपों के तहत मामला दर्ज कर लिया है। यह मामला पन्नू द्वारा पिछले दो दिनों से हरियाणा वासियों को की जा रही एक फोन कॉल के आधार पर गुरुग्राम के भोंडसी पुलिस थाने में दर्ज किया गया है।

इससे पहले पन्नू के विरूद्ध पंजाब पुलिस ने गुरुवार को अलग-अलग पुलिस थानों में दो केस दर्ज किए थे। पिछले एक सप्ताह से पन्नू के रैफरंडम-2020 के लिए हरियाणा के सिखों को फोन कॉल आ रही है। पन्नू की फोन कॉल में दावा किया जा रहा है कि चार जुलाई से रैफरंडम-2020 के लिए वोटिंग पंजीकरण शुरू हो रहा है जिसमें पंजाब के साथ-साथ हरियाणा के सिख और अलग पंजाब का समर्थन करने वाले लोग जुड़ सकते हैं।
हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने इन फोन कॉल्स का संज्ञान लेते हुए पुलिस महानिदेशक मनोज यादव को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। हरियाणा पुलिस ने इस संबंध में एक रिपोर्ट गृहमंत्रालय को भेजी थी। जिसके बाद पन्नू को आतंकी घोषित किया गया। इस बीच शुक्रवार को हरियाणा पुलिस प्रवक्ता ने एक जानकारी में बताया कि पुलिस द्वारा आईपीसी की धारा 124-ए, 153-ए तथा गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 की धारा 10 (ए) और 13 तहत मामला दर्ज किया गया है। प्रवक्ता के अनुसार पन्नू द्वारा अमेरिका से भारत के खिलाफ ऑटोमेटेड फोन कॉल के माध्यम से एक अलगाववादी अभियान को चलाते हुए फोन संदेश भेजकर देश की संप्रभुता, एकता और क्षेत्रीय अखंडता को खतरे में डालने वाली गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्तता के चलते मामला दर्ज किया गया है।

विदेश से आ रही फोन कॉल्स का पुलिस ने लिया संज्ञान
गुरुग्राम के भोंडसी थाने में दर्ज किया गया मामला


एसएफजे के पन्नू द्वारा हरियाणा सरकार और प्रदेश के नागरिकों को सिखों और पंजाबियों के हितों का विरोधी होने का दोषी ठहराने के बाद इंस्पेक्टर, स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) गुरुग्राम की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एसएफजे, जो ‘सिख रेफरेंडम 2020‘ को अपने अलगाववादी एजेंडे के हिस्से के रूप में आगे बढ़ा रहा है, का सदस्य होने के नाते पन्नू देश के सांप्रदायिक सौहार्द और एकता के लिए एक बड़ा खतरा है। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए गैरकानूनी गतिविधियों में संलिप्त राष्ट्र विरोधी ताकतों की गतिविधियों पर निगरानी रखने के लिए पूरी सतर्कता बरत रही है।

 
Have something to say? Post your comment
More National News
बौद्धिक संपदा अधिकारों पर पीएचडीसीसीआई की दो दिवसीय आईपी यात्रा संपन्न
देश के लिए प्रगतीशील है केंद्र का बजट:सचदेवा
अनुराग ठाकुर की पहल “एक से श्रेष्ठ” के 500 वें सेण्टर का उपराष्ट्रपति ने किया शुभारंभ
इनेलो के आईएनडीआइए में शामिल होने का विरोध नहीं करेंगे हुड्डा
अयोध्या में रामलाला की मूर्ति स्थापना अवसर पर निहंग लगाएंगे लंगर
राजस्थान में किसान और कमेरा वर्ग  देगा कांग्रेस को चुनाव में करारा जवाब  : औमप्रकाश धनखड़
पंजाब में व्यापारियों के लिए जीएसटी से पहले के बकाए के लिए एकमुश्त निपटारा योजना लागू
अब सिख नहीं कर सकेंगे डेस्टिनेशन शादियां
कृषि-खाद्य प्रणाली और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए महिलाओं को मजबूत करना जरूरी
साइबर क्राइम बड़ी चुनौती, निपटने के लिए जागरूकता जरूरी:बंसल