Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
 
 
Punjab

शिक्षा विभाग ने 19 हज़ार स्कूलों में कोरोना से बचाने के लिए मुहिम चलाई

July 02, 2020 11:49 AM
 
चंडीगढ़। राज्य सरकार द्वारा कोरोना महामारी को हराने के लिए चलाए जा रहे ‘मिशन फ़तेह’ के अंतर्गत आज राज्य भर के करीब 19 हज़ार स्कूलों के अध्यापकों और शिक्षा विभाग के अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा घर-घर जाकर आम लोगों को कोरोना महामारी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों संबंधी जागरूक किया गया।
इस सम्बन्धी आज यहाँ जानकारी देते हुए विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि समूह सरकारी स्कूलों के अध्यापकों और अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा स्वयं को कोरोना से बचने सम्बन्धी बरती जाने वाली सावधानियों को घर-घर पहुँचाया गया। इस संपर्क मुहिम के दौरान अध्यापकों ने आम लोगों को हाथ धोने के तरीके संबंधी बताने के साथ-साथ मास्क पहनने और घर से बाहर जाते समय देह से दूरी बनाए रखने संबंधी जागरूक किया। इन सावधानियों को बरतने के साथ कोविड-19 के फैलाव को रोकने संबंधी भी आम लोगों को विस्तार में समझाया गया।
प्रवक्ता ने बताया कि घर-घर पहुँचे अध्यापकों ने मिशन फ़तेह के अंतर्गत मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा दिए गए संदेश के पैम्फ़्लेट बाँटे और आम लोगों को कोरोना प्रभावित मरीज़ के लक्षणों संबंधी जानकारी देते हुए मरीज़ के साथ चौकसी बरतने और स्नेह भरपूर व्यवहार करने के लिए प्रेरित किया। आम लोगों को घरों से ज़रूरत के समय ही बाहर निकलने की अपील करते हुए बुज़ुर्गों और बच्चों का विशेष ध्यान रखने और सामाजिक समागमों के दौरान निर्धारित संख्या में ही लोगों की सभा संबंधी सरकारी हिदायतों की पालना करने के लिए भी प्रेरित किया गया।
प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस दौरान लोगों को अपने-अपने मोबाइल में कोवा ऐप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करते हुए इस ऐप के ज़रिये मिलने वाली सेवाओं संबंधी भी अवगत करवाया गया। आम लोगों में कोरोना महामारी को हराने के लिए भारी उत्साह देखा गया। लोगों द्वारा जागरूकता टीमों को कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए तय सावधानियों पर पूर्ण अमल का विश्वास दिलाया गया।
-----------
 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लुधियाना के उद्यमियों का अहम योगदान:साक्षी साहनी
औद्योगिक उत्पादों के लिए डिजीटल मार्केटिंग का विशेष महत्व
भारत व कनाडा के बीच औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना जरूरी
गुरू की नगरी में पहला शिल्प समागम आज से
नई वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर में स्टॉपेज दिलवाने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद सुशील रिंकू 
मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के मसलों के 31 मार्च तक समाधान के लिए कमेटी का गठन
पंजाब के सभी चुनावों में मोर्चा निभाएगा अहम भूमिका- सागर रायका
उद्योगपति पंजाब में करेंगे उद्योगों का विस्तार, सरकार के करेगी मदद:भुल्लर
इस बार तीन लाख 35 हजार ने देखा पाईटैक्स, टूटा रिकार्ड
सिडबी ने पाईटैक्स में लगाया स्वाबलंबन मेला:मौर्य