Friday, March 29, 2024
Follow us on
 
 
 
Punjab

जीरकपुर की सोसायटियों में जहां-तहां सीवर हुए ओवरफ्लो

June 26, 2020 04:52 PM

मोहाली। जीरकपुर के निकटवर्ती पीरमुछल्ला की सोसायटियों में आए दिन ओवर फ्लो हो रही सीवरेज जहां बीमारियों को न्योता दे रहे हैं वहीं यहां रहने वाले हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन की समस्या के समाधान हेतु नगर परिषद व सोसायटी संचालकों को शिकायत किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। 

नगर परिषद बनी मूकदर्शक, कहीं नहीं चल रहे एसटीपी

 


ज्वांइट एक्शन कमेटी के अध्यक्ष सुखदेव चौधरी, एडवोकेट विनय कुमार, महेश गोयल, वासुदेव, जीएस चौरसिया, एचएस चीमा, एसएल सेठिया, कपिल गोयल, अमरीश बंसल, सलमान खान, जगदीश ने बताया कि यहां की मैट्रो टाउन, रॉयल मेंशन, विक्टोरिया होम्स व हिल्स व्यू सोसायटियों के आगे हर दूसर दिन सीवर ओवर फ्लो हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि जीरकपुर व पीरमुछल्ला में सोसायटियों की संख्या आए दिन बढ़ती जा रही है।


नगर परिषद द्वारा सीवरेज की पाइपें केवल आठ इंच वाली ही बिछाई गई हैं, जिस कारण लोगों की इस समस्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सुखदेव चौधरी ने बताया कि ज्वांइट एक्शन कमेटी द्वारा इस पूरे क्षेत्र में बड़ी पाइपें डालने की मांग लंबे समय से की जा रही है। उन्होंने बताया कि यहां लगे हुए एसटीपी चलाए नहीं जा रहे हैं। सोसायटी संचालकों द्वारा एसटीपी चलाने के मामले में लोगों व प्रशासन को गुमराह किया जा रहा है। जिस कारण इन सोसायटियों में रहने वाले तथा यहां से निकलने वाले हजारों लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

ज्वांइट एक्शन कमेटी के प्रधान सुखदेव चौधरी ने कहा कि सोसायटी संचालकों द्वारा परिषद को गुमराह करके एसटीपी को बंद कर दिया गया है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों से कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि एसटीपी न चलाने वाले सासोयटी संचालकों की जांच करके उन्हें न केवल जुर्माना किया जाए बल्कि उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाए।

अवैध सर्विस स्टेशन भी हैं ब्लॉकेज का कारण

ज्वांइट एक्शन कमेटी सदस्यों ने बताया कि जीरकपुर व पीरमुछल्ला क्षेत्र में इन अवैध रूप से सर्विस स्टेशन भी चल रहे हैं। जिनकी तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं है। उन्होंने बताया कि सर्विस स्टेशन के कारण इस क्षेत्र में जहां-तहां गंदा पानी बिखरा रहता है और सीवरलाइन ओवर फ्लो होने का एक कारण अवैध सर्विस स्टेशन भी हैं।

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लुधियाना के उद्यमियों का अहम योगदान:साक्षी साहनी
औद्योगिक उत्पादों के लिए डिजीटल मार्केटिंग का विशेष महत्व
भारत व कनाडा के बीच औद्योगिक निवेश को बढ़ावा देना जरूरी
गुरू की नगरी में पहला शिल्प समागम आज से
नई वंदे भारत एक्सप्रेस को जालंधर में स्टॉपेज दिलवाने के लिए रेल मंत्री से मिले सांसद सुशील रिंकू 
मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के मसलों के 31 मार्च तक समाधान के लिए कमेटी का गठन
पंजाब के सभी चुनावों में मोर्चा निभाएगा अहम भूमिका- सागर रायका
उद्योगपति पंजाब में करेंगे उद्योगों का विस्तार, सरकार के करेगी मदद:भुल्लर
इस बार तीन लाख 35 हजार ने देखा पाईटैक्स, टूटा रिकार्ड
सिडबी ने पाईटैक्स में लगाया स्वाबलंबन मेला:मौर्य