चंडीगढ़, शहर में कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा मार झेल रहे बापूधाम वासियों को राहत प्रदान करने के लिये प्रशासनिक राहत के अलावा अन्य लोग भी आगे आ रहे हैं। गुरुवार को पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष संजय टंडन की अगुवाई में डाॅ सोनल चुघ ने चंडीगढ़ पुलिस को दो हजार लोगों के लिये निशुल्क होम्योपैथिक दवाईयां सूपूर्द की। सेक्टर 9 स्थित चंडीगढ़ पुलिस के मुख्यालय में डीजीपी संजय बेनीवाल ने डीआईजी ओमवीर सिंह बिशनौई, एसएसपी नीलांबरी जदग्ले की उपस्थिति में यह दवाईयां प्राप्त की जिन्हें बापूधाम में रह रहे परिवार में वितरित की जायेंगीं।
टंडन की अगुवाई में भेंट हुई चंडीगढ़ पुलिस को दवाईयों की पहली खेप
डाॅ चुघ ने बताया कि 2000 लोगों के लिये प्र्याप्त यह दवाई न केवल उन्हें यह प्रीवेटिंव के रुप में दी जा रही बल्कि शरीर में कोरोना के खिलाफ इम्युनिटी को भी ओर अधिक मजबूत प्रदान करेगा। संजय टंडन ने बताया कि छह हजार लोगों के लिये जल्द एक ओर खेप भेंट की जायेगी। इस अवसर पर डीजीपी बेनीवाल ने दानियों का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि संकट की इस घड़ी में समाज में एकजुटता का यह बेहतरीन उदाहरण है। इस अवसर पर भाजपा के महामंत्री रामबीर भट्टी, जिलाध्यक्ष जतिंदर मल्होत्रा और बापूधाम के पार्षद दलीप कुमार आदि शामिल हुये।