Friday, April 19, 2024
Follow us on
BREAKING NEWS
चंडीगढ़ में पंजाबी को नंबर वन भाषा बना कर दिखाएंगे : संजय टंडनठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुएस्टीकर पर अंकित जागरूकता संदेश,जो लिफ्ट का बटन दबाने से पहले मतदान के प्रति जागरूक करेगाजाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबूभगवा रंग में रंगेगे सतपाल सांगवान, शुरू करेंगे नई पारीਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ राजनेता के तौर पर कामयाब नहीं हो पाए मनोहर : चौधरी बीरेंद्र सिंह
 
 
 
Punjab

डेयरी उद्यम प्रशिक्षण प्रोग्राम 23 अक्तूबर से होगा शुरू

October 09, 2017 11:02 PM

चंडीगढ़, 09 अक्तूबर ( न्यूज़ अपडेट इंडिया )  किसानों को उद्यम प्रशिक्षण देने के अलावा युवाओं को डेयरी व्यवसाय के साथ जुड़े विभिंन पहलुओं की जानकारी देने के लिए बनाए विशेष प्रशिक्षण प्रोग्राम के अंतर्गत सूबे के डेयरी प्रशिक्षण और प्रसार केन्द्रों में 23 अक्तूबर से डेयरी उद्यम प्रशिक्षण प्रोग्राम करवाया जा रहा है।

    इस संबंधी विस्तार में बताते पंजाब डेयरी विकास बोर्ड के डायरेक्टर इन्द्रजीत सिंह ने बताया कि यह प्रशिक्षण प्रोग्राम नस्ल सुधार, दूध से अन्य वस्तुएँ तैयार करने, खाद्य प्रबंध और दुधारू पशुओं की संरक्षण पर आधारित होगा। इस प्रोग्राम में गुरू अंगद देव वेटरनरी साईसिज़ यूनिवर्सिटी लुधियाना, डेयरी अनुसंधान संस्था करनाल और विभाग के विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रगतिशील किसानों के फार्मों पर करवाई जायेगी और किसानों और प्रशिक्षित नौजवानों को साहित्य मु ़त बँाटा जायेगा जिससे वह डेयरी और दूध की प्रोसैसिंग में उभरते रूझानों बारे उचित जानकारी हासिल कर सकें।

    इस दौरान डायरेक्टर ने बताया कि अगले बैच की छह ह ़तों की डेयरी उद्यम प्रशिक्षण डेयरी प्रशिक्षण केंद्र, बीजा (लुधियाना), चतामली (रोपड़), गिल (मोगा), अबुल खुराना (श्री मुक्तसर साहिब), सरदूलगढ़ (मानसा) फगवाड़ा (कपूरथला) और वेरका (अमृतसर) में शुरू होगी।

    डायरेक्टर ने बताया कि शिक्षार्थियों के चयन के लिए 13 अक्तूबर को प्रात:काल 10.00 बजे उक्त प्रशिक्षण केन्द्रों पर कौंसलिंग होगी। कम से-कम 10वीं के पास नौजवान लडक़े -लड़कियाँ जिन की उम्र 18 से 45 साल के मध्य हो और कम से -कम पाँच दुधारू पशुओं का अपना डेयरी फार्म हो, यह प्रशिक्षण हासिल कर सकते हैं। प्रशिक्षण के लिए प्रॉस्पैक्टस जिस की कीमत 100 /- रुपए है, स बन्धित जि़लो के डिप्टी डायरैक्टर डेयरी /डेयरी विकास अधिकारी और सभी प्रशिक्षण केन्द्रों पर उपलब्ध हैं। प्रशिक्षण स बन्धित और ज्यादा जानकारी डेयरी विकास बोर्ड के मु य कार्यालय के टैलिफ़ोन नं. 0172 -5027285 और 2217020   पर हासिल की जा सकती है।

    जि़क्रयोग्य है कि किसानी व्यवसाय के साथ जुड़े लोगों की दैनिक घरेलू ज़रूरतों को पूरा करने के लिए बंधवीं आमदन बहुत ज़रूरी होती है। मौजूदा फ़सल प्रणाली 4-6महीनों बाद आमदन देती है, जिससे किसानों को रोज़मर्रा के पारिवारिक और सामाजिक व्यय पूरे करने के लिए बैंकों या साहूकारों से कजऱ् लेना पड़ता है जो कि ब्याज सहित समय पर लौटाना असंभव हो जाता है और किसानों पर कजऱ्े का बोझ पड़ता है। पशुपालन का व्यवसाय एक ऐसा धंधा है, जिस में रोज़मर्रा की या 10 दिनों बाद दूध की कीमत मिलनी यकीनी है। पंजाब में दूध के मंडीकरण की कोई समस्या नहीं है। इस लिए किसानों को डेयरी धंधों को अपनाना चाहिए। बाकी धंधों की तरह यह व्यवसाय भी वैज्ञानिक बनता जा रहा है जिससे इस की वैज्ञानिक प्रशिक्षण बहुत ज़रूरी है।

 
Have something to say? Post your comment
More Punjab News
ठेकेदार, टिक्का और रंधावा के नेतृत्व में दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से कई लोग भाजपा में शामिल हुए
जाखड़ के नेतृत्व में अकाली दल, काँग्रेस व आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भाजपा का हाथ थामा
4500 रुपए रिश्वत लेता सहायक सब इंस्पेक्टर विजीलैंस ब्यूरो द्वारा काबू
ਚਿੱਟਾ ਵੇਚਦੇ ਫੜ੍ਹਿਆ ਆਮ ਆਦਮੀ ਪਾਰਟੀ ਦਾ ਬਲਾਕ ਪ੍ਰਧਾਨ 
पंजाब:सैंकड़ों लोगों का विदेश जाने का सपना आग में जला
कंटीले तारों को जीरो लाइन पर ले जाने का कार्य प्रक्रियाधीन है : तरनजीत सिंह संधू समुंदरी।
एनके शर्मा द्वारा जीरकपुर में हो रहे अवैध खनन पर छापा
पंजाब पुलिस के इंस्पेक्टर पर हुई फायरिंग
पंजाब की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में लुधियाना के उद्यमियों का अहम योगदान:साक्षी साहनी
औद्योगिक उत्पादों के लिए डिजीटल मार्केटिंग का विशेष महत्व